PUBG Mobile 1 साल पूरे : जनिये क्या है खास ?
PUBG MOBILE |
मुख्य बातें:
- PUBG Mobile ने अपने 1साल पूरे किए।
- इसके 30मिलियन रोज़ के खेलने वाले प्लेयर्स होते हैं।
- PUBG Mobile पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा खेलने वाले गेम्स में से एक है।
#PUBG Mobile ने 1 साल पहले से ही एंड्रॉयड और IOS वाले ग्राहकों को घेर लिया था। सबसे पहले इसे चीन में चलाया गया 9 फ़रवरी 2018 को और उसके 1 महीने बाद ये पूरी दुनिया में हर जगह उपलब्ध होने लगा। PUBG का पूरा नाम Player Unknown's Battlegrounds है, जो कि इसको बनाने वाले सख्श ब्रैंडन 'Player Unknown' ग्रीन, जिन्होंने PUBG को कोरिया की PUBG Corp PC के साथ मिलके बनाया था।
PUBG Benefits: PUBG खेलने के फायदे
PUBG बनाने की प्रेरणा 2000 में रिलीज हुई जापानी मूवी बैटल रॉयल रही हैं। गेम को PC, PS4, और #XBOX One में खेला जा सकता है, लेकिन सबसे ज़्यादा तूफान PUBG मोबाइल ने लाया है। भारत सरकार की कई जगहों से इस्पे रोक की मांग की जा रही है लेकिन ये अभी भी अपनी पकड़ बनाए हुए है।
PUBG MOBILE GAMEPLAY |
चलिए जानते हैं क्या क्या हुआ इस एक साल में:
- चीन मे लॉच:
PUBG corp कल ने #Tencent के साथ पार्टनरशिप किया, गेम को लॉन्च करने के लिए। आर्मी अटैक टेंसेंट ने बनाया। नए नए बैटलफील्ड बनाए गए और उसपे चीन में गेम को प्रमोट किया।
- PUBG मोबाइल इंडिया और बाकी देशों आया:
20 मार्च 2018: इस दिन PUBG मोबाइल पूरी दुनिया में एंड्रॉयड और IOS के लिए रिलीज कर दिया गया। कुछ देशों में परेशानी होने के बावजूद इसके 72 घंटों में ही 1 मिलियन डॉलर रैंक करने लग गया।
- PUBG मोबाइल को खुद का एमुलेटर मिला:
9 मई 2018: PUBG मोबाइल ने यह कहा कि यह PC में भी खेल सकते हैं, Gaming Buddy नाम के इमुलेटर के साथ। जो PC में खेलते थे वो PC वालो के साथ ही खेल सके थे, मोबाइल वालो के साथ नहीं।
- PUBG मोबाइल मिरमर मैप को जोड़ा गया:
15 मई 2018: PUBG mobile 0.5.0 अपडेट ने मिरामर मैप को जोड़ दिया, जो कि एक Desert मैप है। इस अपडेट ने गेम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया, इस मैप में चाहे आप PC में खेले या मोबाइल में, कोई फीचर का अंतर नहीं रहता था।
- पहली कामयाबी
18 मई 2018: तेंसेंट ने यह जारी किया कि गेम के 10 मिलियन डेली खेलने वाले ग्राहक हो गए हैं, उनको तब पता चल गया था कि यह तो बस शुरुआत।
- 19 जून 2018
रॉयल पास जोड़ा गया:
PUBG 0.6.0 के अपडेट में रॉयल पास को जोड़ा गया, इससे प्लेयर्स को रोजाना और हफ्ते में अलग अलग tasks मिलते है जिससे प्लयेर का मनोरंजन हो जाता है।
- 10 अगस्त 2018
PUBG मोबाइल लाइट launched:
यह सस्ते एंड्रॉयड फोन के लिए लाया गया और इसमें 100 जगह सिर्फ 40 प्लेयर्स खेल सकते हैं । इंडिया में यह अभी रिलीज नहीं हुआ है इसलिए इसके बारे में इतनी ही जानकारी आयी है।
- 17 अगस्त 2018
दूसरी कामयाबी:
PUBG मोबाइल में 100 मिलियन डॉउनलोड हो गए, वो भी चीन के बाहर।
- 7 सितम्बर 2018
टेसेंट ने इंडिया के लिए 1सत ऑफिशियल PUBG मोबाइल टूर्नामेंट रखा जिसे PUBG मोबाइल कैंपस चैंपियनशिप 2018 नाम दिया। इसमें जितने वाले को Rs 50 लाख इनाम रख गया।
- 13सितम्बर 2018
तीसरी कामयाबी:
PUBG मोबाइल के 20 मिलियन रोजाना खेलने वाले ग्राहक हो गए वो भी सिर्फ 6 महीनों में।
- 29 नवंबर से 1 दिसंबर
PUBG मोबाइल स्टार चैलेंज ग्लोबल फाइनल रखा गया।
- 3 दिसंबर 2018
PUBG मोबाइल #रेसिडेंट इविल के साथ हाथ मिलाकर ग्राहकों को गेम में ज़ोंबी मोड भी दिया।
- 20 दिसंबर 2018
PUBG मोबाइल मे विकेंडी मैप को जोड़ा गया, इसमें सभी तरह के दृश्य ग्राहकों को दिखे।
- 22 दिसंबर 2018
PUBG मोबाइल को रद्द करने की मांगे तेज होने लगी।
महाराष्ट्र के उच्च न्यायालय में इसकी सुनवाई भी हुई, लेकिन यह सिर्फ एक अफवाह का शिकार निकला।
- 17 जनवरी 2019
जम्मू कश्मीर में PUBG मोबाइल के खिलाफ आवाज तेज हो गई। गवर्नर सत्य पल नायक को गेम को बन करने के लिए कहा गया, क्युकी यह बच्चो की मानसिकता असर डाल रहा था।
- 2 फरवरी 2019
हाल ही में, महाराष्ट्र के एक 11साल के एक बच्चे ने बॉम्बे उच्च न्यायालय में PUBG मोबाइल को लेकर अर्जी डाल दी। इसके बारे इसके बारे में पूरा पड़े, #PUBG Banned In India?.
- 4 फरवरी 2019
PUBG मोबाइल के नाम पे पहली मौत की घटना। एक 18 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली क्युकी उसको PUBG खेलने के किए नया फोन चाहिए था और उसके माता पिता से इसी बात पे बहस हो गई।
आगे तो समय ही बतायेगा कि PUBG का भविष्य हमारे देश में कैसा रहेगा।
धन्यवाद आज के लिये इतना ही ।
इसी तरह की technology से जुड़ी सारी खबरों के लियेआपहमे Facebook, twitter, Instagram, में हमे फॉलो कर सकते हैं।
धन्यवाद ।
आगे तो समय ही बतायेगा कि PUBG का भविष्य हमारे देश में कैसा रहेगा।
धन्यवाद आज के लिये इतना ही ।
इसी तरह की technology से जुड़ी सारी खबरों के लियेआपहमे Facebook, twitter, Instagram, में हमे फॉलो कर सकते हैं।
धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment